Thelokjan

site logo

Author name: Thelokjan

Thelokjan

खाना बैंक ट्रस्ट के बैनर तले हुआ रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

शुक्लागंज, उन्नाव | जनपद उन्नाव के शुक्लागंज में खाना बैंक ट्रस्ट के बैनर तले रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रंगोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता में अच्छी चित्रकला बनाने वाले प्रतिभागियों को छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर खाना बैंक ट्रस्ट व आयोजक कर्ताओं की टीम के द्वारा सम्मानित किया। रविवार को नगर के गोपीनाथ पुरम स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल से रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता कक्षा 4 के पुनीत मिश्रा, प्रवृत्ति शर्मा, सोनाक्षी वर्मा कक्षा 6,7,8 के छात्रा प्रबल शुक्ला,आंशिक पाल,स्वस्तिक अवस्थी कक्षा 9,10 के छात्र अनन्य राजपूत, मनस्वी पल, तनवी चावरसिया, कक्षा 11,12 के छात्र अनन्या मोहन्ती,अंगद सिंह, प्रतीक्षा इन सभी प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष रंजना गुप्ता व गंगाघाट कोतवाली के दरोगा करुणा शंकर एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र मिश्रा, खाना बैंक ट्रस्ट के अंकित त्रिपाठी व प्रवीण अग्रहरी के द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र आदि वितरित कर सम्मानित किया। आयोजक शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अच्छी कला का प्रदर्शन किया है। वहीं उन्होंने बताया कि उन्नाव कानपुर के साथ-साथ अन्य जनपदों के विद्यालयों के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग चार सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। और विजेता प्रतिभागियों का चयन दिल्ली यूनिवर्सिटी के शशांक शुक्ला, एक्सेस कॉलेज के विपिन बिहारी शुक्ला, कानपुर यूनिवर्सिटी की अध्यापिका रोशनी मौर्या के द्वारा चयन किया गया है। तो वही बच्चों ने भी कलात्मक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और टीम द्वारा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और साथ ही टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। तो इस दौरान शिवेंद्र सिंह बघेल,विकास त्रिवेदी, देवी प्रकाश मौर्या, हर्षित त्रिपाठी शिवम सोनी प्रशांत सिंह आकाश यादव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।।

खाना बैंक ट्रस्ट के बैनर तले हुआ रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन Read More »

Times वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 : KIIT ने लगाई ऊंची छलांग, 601-800 कोहार्ट में दिया गया स्थान

भुवनेश्वर – KIIT डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी ने Times Higher Education ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स’ 2023 में काफी ऊंची छलांग लगाई है और 601-800 में स्थान हासिल किया है जबकि पिछले साल यह 801-1000 के बीच था। यह गुणवत्तापरक शिक्षा, अनुसंधान गतिविधियों पर इसके निरंतर फोकस तथा इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा में निरंतर वृद्धि को दर्शाता है। Times World University Ranking 2023: KIIT Makes Significant Jump, Ranked In 601-800 Cohort लंदन स्थित समूह द्वारा नवीनतम रैंकिंग इस यूनिवर्सिटी के लिए एकदम सही समय पर प्रदान की गई है जब यह अपना सिल्वर जुबिली वर्ष मना रही है और इसकी अकादमिक उपलब्धियां प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रमों की एक योजना है। इस रैंकिंग ने दिखाया है कि KIIT ने न केवल ओडिशा बल्कि पूर्वी भारत में अन्य संस्थानों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। Times वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स को अकादमिक जगत में काफी ध्यान से देखा जाता है जिनमें उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपनी पसंद का संस्थान चुनने वाले विद्यार्थी भी शामिल हैं। अकादमिक जगत के अनेक लोगों ने KIIT की उपलब्धि को सराहा है, जिसने कि प्रतिष्ठित और विरासत वाले संस्थानों की तुलना में अपेक्षाकृत नई यूनिवर्सिटी होने के बावजूद खुद को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के समूह में शामिल किया है। उन्होंने KIIT को अल्प समय में वैश्विक प्रतिष्ठित संस्थान बनाने के लिए इसके संस्थापक Dr. Achyuta Samanta के अथक प्रयासों और यूनिवर्सिटी को रूपांतरित करने के लिए उनके दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व की सराहना की है। यूनिवर्सिटीज की रैकिंग करने के लिए Times Higher Education द्वारा शिक्षण परिवेश, अनुसंधान, उद्धरण, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण, तथा औद्योगिक आय आदि विधियों का उपयोग किया गया। इस वर्ष भारत से रिकार्ड संख्या में 75 संस्थानों ने विश्व रैंकिंग में अपना स्थान बनाया है जबकि 2020 में केवल 56 और 2017 में केवल 31 भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल थीं। Dr. Samanta ने कहा कि यह बेहतरीन रैंकिंग, यहां की फैकल्टी, छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, हालांकि KIIT परिवार ने इस सफलता का श्रेय उन्हें दिया है। 2023 के परिणाम परिसर में काफी चर्चित रहे। KIIT को हाल ही में शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्‌यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत में 20वीं सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी घोषित किया गया था।

Times वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 : KIIT ने लगाई ऊंची छलांग, 601-800 कोहार्ट में दिया गया स्थान Read More »

विश्व रैंकिंग में कीट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

टाइम्सहायर एजुकेशन रैंकिंग 2023 प्रकाशित भुवनेश्वर :-  टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग में कीट विश्वविद्यालय ने बाजी मारी है। बुधवार को टाइम्स हायरएजुकेशन वर्ल्ड यूनिवसिर्टी रैंकिंग – 2023 प्रकाशित हुई, जिसमें किट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल किट 801+ की स्थिति मेंथा,  इस साल इसमें 200 रैंक का सुधार हुआ है और यह 601+ पर है। रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा शैक्षणिक वातावरण, अनुसंधान, नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग समावेशजैसे मानदंडों के आधार परतैयार की जाती है। इस वर्ष किट रजत जयंती मनाते हुए इस उपलब्धि ने कीट विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कमर्चारियों को खुशी दी है। टाइम्सहायर एजुकेशन दुनिया के तमाम विश्वविद्यालयों के लिए यह रैंकिंग तैयार करता है। पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर कीट को इस साल देश के पूरी और ओडिशा विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। कई शिक्षाविदों ने कीट और कीट के संस्थापक अच्युत सामंत को दुनिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बराबर एक बहुत ही अल्पकालिक विश्वविद्यालयों के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया है। शिक्षाविदयों ने कहा है कि, सामंत की दूर दृष्टि के लिए, ओडिशा का एक विश्वविद्यालय आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के बराबर होने के साथ स्थापित और पुराने विश्वविद्यालय को पीछे छोड़ दिया है। इस अवसर पर सामंत ने कहा है कि, यह सफलता विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी, छात्रों और कमर्चारियों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है। कीट विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रोंऔर कमर्चारियों ने संस्थापक सामंतके निरंतर प्रयासों और दूरदृष्टि केप्रति आभार व्यक्त किया है। दूसरी ओर सामंत ने कहा है कि, यह किट की सफलता है।

विश्व रैंकिंग में कीट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि Read More »

डीजी स्कूल शिक्षा ने विद्यालय स्तर पर लाइब्रेरी के निर्माण का दिया आदेश

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्रों के सर्वागीण विकास पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल बनाने के लिए अनिवार्य रूप से लाइब्रेरी की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में लाइब्रेरी में विभिन्न आयु वर्ग के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने को कहा गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि जहां पुस्तकालय के लिए अलग से कक्ष नहीं हैं, वहां प्रत्येक कक्षा में रीडिंग कॉर्नर बनाया जाए। इस संबंध में उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार बच्चों को पुस्तकें पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया जाए। बढ़ेगा शैक्षिक कौशल निर्देश में डीजी स्कूल ने कहा है कि विद्यालयों में ऐसे बाल साहित्य संग्रह/पुस्तकालय की स्थापना की जाए, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग, पठन स्तर, विविध रुचियों एवं शैलियों की पुस्तकें हो तथा उसे नियमित व क्रियाशील बनाया जाए। जिन विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु अलग से कक्ष उपलब्ध नहीं है, वहां प्रत्येक कक्षा में रीडिंग कार्नर बनाए जाएं। पुस्तकालय का उपयोग बच्चों की पठन क्षमता के विकास के साथ-साथ शैक्षिक कौशल, स्वतंत्र चिंतन, सामाजिक-सांस्कृतिक जानकारी में अभिवृद्धि तथा अन्य विषयों व अभिरूचियों के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। बच्चों द्वारा पुस्तकालय की पुस्तकों का प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित करने एवं उनमें पढ़ने की आदत विकसित करने के लिये निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार बच्चों को पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकें पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया जाए। बिना भेदभाव मिलेगा पढ़ने का समान अवसर पुस्तकालय के नियमित संचालन में एक मार्गदर्शिका भी जारी की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चों को बिना किसी भेदभाव (लिंग, जाति, धर्म, दक्षता आदि) के पढ़ने के समान अवसर प्राप्त हो। इसका उद्देश्य है कि बच्चे अपनी इच्छा से निर्धारित पुस्तकालय में या खाली समय में पुस्तकें पढ़ें और पढ़ने के लिए घर भी ले जा सकें। इसके साथ ही पुस्तकालय की पुस्तकों का प्रयोग शिक्षकों द्वारा भी किया जाये ताकि वे भी अपने ज्ञान व समझ को सुदृढ व समृद्ध कर सकें। पुस्तक समिति करेगी देखरेख समय सारिणी के अनुसार निर्धारित कालांशों में बच्चे प्रभारी पुस्तकालय शिक्षक अथवा बच्चों की ‘पुस्तक समिति की देख-रेख में पुस्तकों को प्राप्त करेंगे और उन्हें पढ़कर यथास्थान वापस रखना होगा। यदि बच्चे पुस्तकें घर ले जाकर पढ़ना चाहते हैं तो पुस्तक “पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका में लेन-देन प्रविष्टियां अंकित करके पुस्तकें घर ले जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुस्तकों के रखरखाव की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक / प्रभारी पुस्तकालय शिक्षक / कक्षा शिक्षक के पास होगी, जिसमें वे बच्चों के बुक क्लब की मदद ले सकते हैं।

डीजी स्कूल शिक्षा ने विद्यालय स्तर पर लाइब्रेरी के निर्माण का दिया आदेश Read More »

मुख्य सचिव ने यूपीएसआरटीसी के कार्यों की समीक्षा

 लखनऊ । मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के उपरान्त मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने वाली परिवहन निगम की बसों की स्थिति बेहतर होनी चाहिये। उन बसों को नई टेक्नोलॉजी से लैस किया जाये। बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा और महिलाओं के लिए पिंक सीट लगवाई जाए। बसों में इमरजेंसी के हालात में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाए। \उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अनफिट, बिना परमिट, अवैध, ओवरलोड, जर्जर व डग्गामार बसों का संचालन न हो। परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए ऐसी बसों के संचालन को रोका जाए। ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन पर वाहन का चालान किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल. वेंकटेश्वर लू समेत सम्बन्धित विभाों के अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद थे। ———-

मुख्य सचिव ने यूपीएसआरटीसी के कार्यों की समीक्षा Read More »

सीएम योगी को इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड

नोएडा/लखनऊ 12 अक्टूबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतिष्ठित मीडिया समूह सीएनएन न्यूज़-18 की ओर से इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अवार्डों की शृंखला में सीएम को राजनीति श्रेणी में उनके शानदार काम के लिए यह सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवार्ड को प्रदेश की 25 करोड़ जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इस सम्मान के असली हकदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। बुधवार को मीडिया समूह सीएनएन न्यूज़ 18 द्वारा आयोजित इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह में मनोरंजन, राजनीति, खेल, स्टार्टअप, सोशल चेंज और जलवायु आदि श्रेणियों में प्रेरणास्पद कार्य करने वाली भारतीय हस्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी को राजनीति कैटेगरी में सर्वोत्तम भारतीय का पुरस्कार मिला। इस श्रेणी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कई बड़े नाम शामिल थे। अवार्ड समारोह में सीएम योगी खुद मौजूद नहीं हो सके थे, हालांकि वीडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने जनता के प्रति अपना आभार जताया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार चुनी गई है। यह जनता के विश्वास का ही प्रतीक है और इस अवार्ड के असल हकदार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष उपस्थित न हो पाने पर खेद जताते हुए सीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के कारण जनधन की हानि हुई है, जिसका जायजा लेने और बाढ़ पीड़ितों को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के लिए वह जिलों का भ्रमण कर रहे हैं, इसी कारण वह अवार्ड समारोह में उपस्थित नहीं सके।

सीएम योगी को इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड Read More »

CM Yogi holds dialogue with farmers getting affected by land acquisition for 2nd phase of airport construction

Lucknow | Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday assured farmers of Jewar that they would get adequate compensation for their land based on mutual consent in the second phase of construction of the Noida International Airport as well. As soon as CM Yogi said this during an interaction with the farmers of Jewar at his official residence, the farmers present in the programme jumped with joy and started chanting the slogan of Har Har Mahadev. CM Yogi said that the government’s intention is to ensure that the farmers of Jewar get a fair deal and are happy and prosperous. He added that the displaced farmers should be settled where they want and that arrangements should be made there for their places of worship, schools, colleges, sports grounds, open gyms and markets. This will help people realise their dreams and actively participate in the development projects, CM remarked. CM Yogi added further: “Also, if there are two, three, four or more brothers in a family, then arrangements should be made for settling them in the same place. A skill development centre should also be established near their new dwellings so that their children get employment.” “If their children get a diploma in aircraft maintenance, then they will be able to get a job at Jewar airport itself. In the first phase, we got a total of 3300 acres of land. For this, I am grateful to the farmer brothers. I talked to the farmers myself to get it done for the development of the state”, CM pointed out. He said that once Jewar has an international airport, a film city, a medical device park, high speed train and metro, it will be ahead of Noida and Greater Noida. He added the area where crime was at its peak at one time and an incident like Bhatt Parsaul happened was going to be the most developed area of the state in the times to come. CM Yogi said that for a person to love his land is natural, but the step of farmers for the development of the state, keeping aside their personal interest is “historic”. He said that the construction of the airport will be completed on time and Prime Minister Narendra Modi, who laid the foundation stone of the airport, would be called again to inaugurate it. He emphasised that the Government will continue to stand with them and cooperate with them. Airport will give new identity to our area, say farmers A farmer Samay Mohammad said that ever since CM Yogi took over there was peace in the area with no incidents of crime and added that the airport would give a new identity to Jewar area. He thanked the CM and urged him to ensure opening of good schools and colleges where they were to be settled. Another farmer Hansraj Singh said that he was ready to give his land during the first phase of the airport after getting convinced by CM Yogi himself and is ready now to give his land once again now in the second phase for the future of the youth of the state. Yet another farmer Ravindra Mukhiya thanked the CM and said that employment will increase with the opening of Jewar airport. Kunwar Pal Singh while thanking CM Yogi requested for systemic settlement with all the necessary facilities where they were to be shifted.

CM Yogi holds dialogue with farmers getting affected by land acquisition for 2nd phase of airport construction Read More »

सीएम योगी मिशन निरामया : अभियान का शनिवार को करेंगे शुभारंभ

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने, कैरियर काउंसिलिंग, आकांक्षी कैरियर बनाने के उद्​देश्य से मिशन निरामया: अभियान का शुभारंभ शनिवार को एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर में करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। नर्सिंग छात्रों के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत आवश्यक मिशन निरामया: अभियान के दौरान भविष्य की जरूरतों के दृष्टिगत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण में व्यापक परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। अभियान के तहत नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्याप्त शिक्षक, सेवारत शिक्षकों का आधार सत्यापन आदि पर फोकस किया जाएगा। वहीं परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक दूसरे संस्थान से हों, परीक्षाओं की सीसीटीवी से निगरानी हो पर मंथन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश के कई संस्थान अच्छा कार्य कर रहे हैं। इनमें निजी क्षेत्र के संस्थान भी शामिल हैं। इन बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य संस्थानों में भी लागू किया जाना चाहिए। इसके लिए मेंटॉर-मेंटी मॉडल को अपनाया जाए। इसकी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अभियान में बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ बेहतर सेवायोजन पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल से संवाद कर नीति तय करने की दिशा में कार्ययोजना तय की जाएगी क्योंकि नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत आवश्यक है।

सीएम योगी मिशन निरामया : अभियान का शनिवार को करेंगे शुभारंभ Read More »

भव्यता के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाएगी योगी सरकार

गोरखपुर । सनातन धर्म-संस्कृति के उन्नयन तथा रामराज्य की परिकल्पना में रामायण जैसे कालजयी महाग्रन्थ की रचना कर योगदान देने वाले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती योगी सरकार इस वर्ष भी भव्यता से मनाएगी। इसके लिए विकास खंड स्तर पर तैयारी की जा रही है। रामायण काल, महर्षि वाल्मीकि, श्रीराम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों के साथ ही सभी प्रमुख श्रीराम व हनुमान जी के मंदिरों को सजाकर वहां रामायण पाठ के साथ भव्य दीपदान का फरमान सरकार की तरफ से दिया गया है। शासन की मंशा का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर में जिलाधिकारी ने सीडीओ, सभी एसडीएम, उप निदेशक बौद्ध संग्रहालय तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि पर हर साल वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। इस गणना के अनुसार इस साल वाल्मीकि जयंती 9 अक्टूबर को है। महर्षि वाल्मीकि को रामायण महाग्रन्थ की रचना कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की गाथा, उनके त्याग, मर्यादाओं के पालन, एवं कर्तव्य परायणता भरे आदर्श जीवन के संदेश को देश-दुनिया मे जन जन तक पहुंचाने का श्रेय जाता है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते पांच साल से पूरे प्रदेश में प्रति वर्ष वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाए जाने की शुरुआत हुई। बतौर मुख्यमंत्री चित्रकूट में महर्षि वाल्मीकि के आश्रम पर जाकर श्रद्धा निवेदित करने का श्रेय भी योगी आदित्यनाथ को ही जाता है। सीएम में महर्षि वाल्मीकि के चित्रकूट स्थित आश्रम का कायाकल्प कराते हुए इसे सांस्कृतिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराया है। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर होने वाले आयोजनों को लेकर एक बार फिर विकास खण्ड स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। वाल्मीकि जयंती पर शासन की मंशा जिलों में विकास खण्ड स्तर तक रामायण काल से जुड़े सभी स्थलों, श्रीराम-हनुमान मंदिरों पर 8, 12 अथवा 24 घण्टे के रामायण पाठ कराने के साथ भव्य दीपदान कार्यक्रम की है। इस आयोजन को संस्कृतिक दलों, कलाकारों का चयन कर पूर्ण करने की जिम्मेदारी संस्कृति एवं सूचना विभाग को दी गई है। वाल्मीकि जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर हुई तैयारियों की समीक्षा 8 अक्टूबर की शाम को शासन की तरफ से नामित नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी।

भव्यता के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाएगी योगी सरकार Read More »

गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने गोवंश को अपने हाथों से खिलाया गुड़-चना*

गोरखपुर । शारदीय नवरात्र व विजयदशमी पर्व पर पारंपरिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए रविवार शाम से गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह जयपुर रवाना हो गए। गुरुवार को जयपुर में स्मृतिशेष पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र की श्रद्धांजलि सभा व उनके उत्तराधिकारी की चादरपोशी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जाने से पूर्व उन्होंने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। गाय, बैल, बछडों को उनके नाम से (नंदी, भोले, गौरी, श्यामा आदि) बुलाया और दुलारकर अपने हाथों से गुड़-चना खिलाया। सीएम योगी के स्नेहिल सानिध्य में ये गोवंश भाव विह्वल और निहाल दिखे। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे। गायों, बैलों और बछडों को एक-एक कर उनके नाम से पुकारा। योगी की आवाज पर गोवंश झूमते हुए उनके पास चले आए। सीएम ने उन्हें अपने हाथों से गुड़-चना खिलाया, उनके मुख को प्यार से सहलाया। योगी कुछ देर तक उन्हें दुलारते हुए बात भी करते रहे। गोवंश भी उनके पास ऐसे मगन रहे मानो उनकी सारी बात को समझ रहे हों। इसके पहले बुधवार सुबह भी मुख्यमंत्री ने गोसेवा की थी। साथ ही अपने प्रिय श्वान कालू व गुल्लू को दुलारा था। गुल्लू को दुलारते समय गोवा से परिवार के साथ विजयदशमी मनाने गोरखनाथ मंदिर आई चार साल की मासूम दिव्यांशी को सीएम ने अपने पास बुलाया। उसके स्नेह व आशीर्वाद देते हुए उसके मासूम सवालों का भी जवाब दिया। ‘योगी बाबा’ से मिलकर और उनसे हुए आत्मीय संवाद से दिव्यांशी की खुशी का ठिकाना नहीं था।

गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने गोवंश को अपने हाथों से खिलाया गुड़-चना* Read More »